Add To collaction

कौन कहता है वक्त बदलता नही है

कौन कहता है वक्त बदलता नही है

पहले दिन की शुरुआत होती थी
प्रभु जी का नाम सुमिरन से
वक्त बदला अब होती है शुरुआत
मोबाइल दर्शन से
कौन कहता है वक्त बदलता नही है।
अब तो सारा मंजर लगने लगा है एकदम नया
प्रत्येक को भा रहा है अपना ही घर
वो आमों के बगीचों में झूलें
और लुकाछिपी का खेल कहां
कौन कहता है वक्त बदलता नही है।
चरित्र बदल रहा है चल चित्र देखकर
संस्कार बदल रहा है कुसंग में जाकर
पहले अंग दिखाना अच्छा नही माना जाता था
अब यह फैशन सा हो गया है
कौन कहता है वक्त बदलता नही है।
क्यां सुनाऊं मैं इस पल की कहानी
पहले दूसरो को दिया जाता था मौका
आगे बढ़ने का, तरक्की करने का
अब लोगों का टांगे खींचने में लगे हुए है
कौन कहता है वक्त बदलता नही है।

नूतन लाल साहू

   23
8 Comments

Suryansh

30-Sep-2023 10:01 AM

यथार्थ चित्रण

Reply

Punam verma

30-Sep-2023 09:02 AM

Very nice

Reply

Babita patel

30-Sep-2023 06:44 AM

Beautiful

Reply